क्रैडल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। निम्बूचौड़ स्थित क्रैडल पब्लिक स्कूल में आज बुधवार को विधिवत रूप से वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ हुआ। खेल सप्ताह का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रेणुका गोसाई, पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह गुसाईं व राजीव गोसाई ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व विद्यालय के बैंड समूह द्वारा मुख्य अतिथि व विद्यालय प्रबंधक को बैंड की मधुर धुनों से सलामी दी गई।
अपने संबोधन में विद्यालय प्रबंधक श्रीमती रेणुका गोसाई ने कहा कि खेल जीवन के लिए अति आवश्यक हैं। इससे विद्यार्थियों का न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है इसलिए विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए।
खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत डबल रेस प्रतियोगिता से हुई जिसमे प्ले ग्रुप के अक्षर कुकरेती प्रथम, अर्णव द्वितीय व अभिनव पांडे तृतीय रहे। इसी प्रतियोगिता के नर्सरी में अहाना प्रथम, अन्वेष द्वितीय व काव्या तृतीय रहे।
एलकेजी की कलर रेस प्रतियोगिता में रियांश प्रथम, अनन्या द्वितीय व अक्षर तृतीय रहे।
यूकेजी की बीड्स रेस प्रतियोगिता में हर्षिता प्रथम, आयशा द्वितीय व रूही तृतीय रही।
फर्स्ट क्लास की ब्लॉक रेस प्रतियोगिता में अक्षत प्रथम, श्रेयांश द्वितीय व प्रिंस तृतीय रहे।
सेकंड क्लास की बॉल थ्रो प्रतियोगिता में मोहित प्रथम, कार्तिक नेगी द्वितीय व शिवम सकलानी तृतीय रहे।
थर्ड क्लास के विद्यार्थियों द्वारा मार्बल स्पून रेस का आयोजन किया गया जिसमें सेजल प्रथम, सुनिधि द्वितीय व आरुषि तृतीय रही।
जूनियर प्रतियोगिताओं में 100 मीटर बालक दौड़ में रेड हाउस के शिवांश सकलानी प्रथम, येलो हाउस के सागर रावत द्वितीय व ग्रीन हाउस के हर्षित कुकरेती तृतीय रहे। 100 मीटर बालिका दौड़ प्रतियोगिता में कनक प्रथम, अनुष्का द्वितीय व तनिष्का रावत तृतीय रही।