क्रेडल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ

क्रेडल पब्लिक स्कूल में हुआ वार्षिक खेल सप्ताह का शुभारंभ

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। निम्बुचौड़ स्थित क्रेडल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल सप्ताह का गुरुवार को विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। खेल सप्ताह का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती रेणुका गुसाईं, ऊषा सजवाण ( पूर्व एसएसबी अधिकारी), सुषमा दास
(प्रधानाचार्य), आशा नेगी (अधिवक्ता), (सेवानिवृत्त) कर्नल गुसाई  व राजीव गुसाई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इसके बाद विद्यालय के बैंड समूह ने मनमोहक धुनों से मार्च पास कर अतिथियों का स्वागत किया।

 

अपने संबोधन में प्रबंधक श्रीमती रेणुका गुसाईं ने सभी अथितियों को आभार जताते हुए छात्रों को खेलों के लिए शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता की शुरुआत प्ले ग्रुप के विद्यार्थियों द्वारा डम्बल रेस प्रतियोगिता से की गयी। जिसमे अनिका प्रथम, ईशानवी द्वितीय व आरुषि, व सावी तृतीय रहे।

नर्सरी डम्बल रेस प्रतियोगिता में सानवी, मनस्वी, उमंग और अक्षित प्रथम, अदिति, अनन्या, हर्षित व अथर्व द्वितीय जबकि 
अंशिका, सानवी, अथर्व व देवांस तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी की
मैचिंग कलर रेस प्रतियोगिता में दिव्यांशी, रियांश, अंजनी , शिवांशी व श्रेयश प्रथम, जबकि पंक्ति, अतिशिक, दिव्यांशु, आरोही व अक्षित द्वितीय रहे। तृतीय स्थान पर काव्या, ऋतिक, अंशिका, अहाना व यश रहे।

यूकेजी की थ्रेड एंड बीड रेस में अलीशा, अनुज, काव्यांशी, सौरव व अंशु प्रथम, जबकि आरुषि, रक्षित, याशिका, अर्णव व नीरव द्वितीय व काव्या, नवनीत, श्रेयस, शगुन, याशवि, प्रिंस व दीक्षित तृतीय स्थान पर रहे। क्लास फर्स्ट की पिक अप ब्लॉक्स रेस में आइशा, शौर्या, अरनवी, अंशित प्रथम, आरवी, अंश, रूही, अनुज द्वितीय व इशिता, अयांश, आरुषि व अंशुल तृतीय स्थान पर रहे।

क्लास 2 की मेकिंग क्यूब ब्लॉक्स प्रतियोगिता में आव्या, काव्या, परिणीता प्रथम, आँचल, दिव्यांश, युग द्वितीय व अक्षित, महक व श्रेयांश तृतीय स्थान पर रहे। क्लास थर्ड की कप टावर मेकिंग रेस प्रतियोगिता में अंशिका, आराध्या, खुशी,अक्षत प्रथम,अश्मिता, हार्दिक, समर्थ व वंशिका द्वितीय जबकि अंशिका, धनञ्जय, पायल व नक्श तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को अथितियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *