स्वदेशी जागरण मंच मेले के सातवें दिन दीपावली पर स्वदेशी सामान उपयोग करने की की गई अपील
एनसीपी न्यूज़। देहरादून। *स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित #स्वदेशी_मेले के सातवे दिवस कार्यक्रम में सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शाम 7 :00 बजे *मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय कैलाश चंद्र गहतोड़ी जी, अध्यक्ष वन विकास निगम कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार,पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतींस्वानंद , विशिष्ट अतिथि श्री कमल रजवाड जी, अध्यक्ष कुर्मांचल परिषद् उत्तराखंड ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सुनील अग्रवाल जी जी,अध्यक्ष – सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूशन ऑफ उत्तराखंड एवं संगठन के पदाधिकारियों के साथ #भारत_माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया.
इस अवसर पर सभी अतिथियों ने दीपावली पर स्वदेशी सामान का ही उपयोग करने को कहा है. स्वदेशी वास्तु के उपयोग से आत्मनिर्भर भारत बन सकता है.
कार्यक्रम का संचालन प्रांत संघर्षवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित और ललित जोशी ने किया .कार्यक्रम में स्वागत भाषण के दौरान उस समय खूब तालियां बाजी जब अतिथि परिचय कराने के दौरान प्रांत संयोजक सुरेंद्र जी ने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए बिना एक पल सोचे अपनी विधायक की सीट छोड कर बड़े मन और त्याग का परिचय दिया है,नहीं तो खुद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी के लिए धर्म संकट खाड़l हो गया था. कार्यक्रम में उस समय फिर तालियां बज गई जब स्वामी yateswarand जी के स्वागत के लिए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संघर्षवाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने स्वदेशी अंगवस्त्र डाला तो उन्होंने प्रवीण को माला पहना कर स्वदेशी जागरण मंच के कार्यो की प्रसंसा करी. इसके बाद सभी स्टालों का निरीक्षण मुख्य अतिथि एवं अतिथियों द्वारा किया.अपने संबोधन में माननीय मंत्री जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड और स्वदेशी से विशेष लगाव है, आज हम माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में सब कुछ देश मे बनाने के लिया तैयार है। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि स्वदेशी बड़े,इसलिए make in india अभियान चलाया,जिससे हम उत्पादक देश बने जो सम्पूर्ण विश्व मे सभी चीजों उत्पादन करने में सक्षम हो चाहे वह हथियारों के क्षेत्र में हो,या रोजमर्रा के,चाहे विमानों , जहाज़ों या किसी भी समान को बनाने का हो… हम सब की आज स्वरोजगार अपना कर अपने देश की आर्थिकी को मजबूत करने का काम करना होगा। माननीय मंत्री जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दे रही टीम को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर प्रोत्साहित किया।
स्वदेशी मेले में प्रवीण पुरोहित,क्रांति कुकरेती,मेहरबान सिंह रावत, नरेंद्र रावत,कृष्ण सिंह नेगी,विनय कुमार,धर्मेंद्र चौहान, तिलक राज गुप्ता, सागर तोमर, दिवेश शर्मा, आधार वर्मा, दरवान सरियाल, प्रीति शुक्ला, वीरेंद्र रावत, सतपाल रावत,अंबुज शर्मा, पल्लवी, सहित भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।