50 हज़ार रुपये चोरी करने वाला गिरफ्तार, बैंक की काउण्टर लाईन से की थी चोरी
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने भारतीय स्टेट बैंक के काउण्टर की लाईन में 50,000 रुपये चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20.09.2022 को भुवन चन्द्र कण्डवाल, संग्रह अमीन, कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि भारतीय स्टेट बैक के काउण्टर की लाईन में किसी अज्ञात व्यक्ति नें उसकी जेब से 50,000 रुपये चोरी की है।
चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान ने कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्यवाई करते हुए अभियुक्त नफीस अहमद पुत्र मो0 रमजानी, निवासी मौहल्ला कलालान, थाना नगीना, जनपद बिजनौर उ0प्र0 उम्र-52 वर्ष को कौडिया चैक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। जांच दल में प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला, उ0नि0 संजय रावत ,आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी अमरजीत- सीआईयू, आरक्षी हेमन्त कुमार, आरक्षी शशिकान्त त्यागी मौजूद थे।