विधानसभा गोमुख स्वच्छ तो होनी ही चाहिए- पूर्व सीएम त्रिवेद्र
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा गोमुख की तरह है इसलिए इसका साफ होना बहुत जरूरी है। पनियाली गेस्ट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा गोमुख की तरफ होती है यदि गोमुख ही गंदा हो जाएगा तो गंगा कैसे साफ हो सकती है। इसलिए विधानसभा में हुई नियुक्तियों की पारदर्शी तरीके से जांच होनी चाहिए। यूकेएसएससी भर्ती प्रकरण पर उन्होंने कहा कि हाकम सिंह के साथ सिर्फ मेरे ही नही बल्कि सभी के संबंध हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि यदि पार्टी कहेगी तो वह चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इस अवसर पर भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, बीरेंद्र सिंह रावत, जंग बहादुर, पारषड़ सौरभ नौडियाल, मनोज कुंडलिया के अलावा कई कार्यकर्ता मौजूद थे।