सिद्धबली मंदिर शोभायात्रा का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सिद्धपीठ सिद्धबली मंदिर में शुक्रवार से तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव आज से शुरू हो गया है। सुबह पांच बजे ब्रह्म मुहूर्त में पिंडी महाभिषेक के साथ पूजा अर्चना शुरू हुई। शोभायात्रा का विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ।
वार्षिक महोत्सव के प्रथम दिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने महोत्सव की निकाली जाने वाली शोभायात्रा का शुभारंभ किया।
शोभायात्रा ढोल दमाऊं, मशकबाज और बैंड बाजों के साथ भव्य शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में विभिन्न विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक झांकियां निकाली गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने कहा की बाबा सिद्धबली का यह महोत्सव कोटद्वार वासियों किसी त्योहार से कम नही है, उन्होंने कहा की उन्हे आज बहुत खुशी हो रही है की कोटद्वार के लोग ईश्वर अपने प्रभु बाबा सिद्धबली के लिए सड़को पर निकलें है कन्ही लंगर लगा है नहीं प्रसाद बंट रहा है, मंच लगे हैं भजन कीर्तन हो रहें हैं। पूरे क्षेत्रवासी तन मन धन से भक्तिभाव से लगे हुए हैं उन्होंने कहा की एसे आयोजनों से सनातन धर्म को मजबूती प्रदान होती है और हमारी युवा पीढ़ी को भी इससे शिक्षा मिलती है उन्होंने बाबा सिद्धबली जी से समस्त प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।