प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (PM-JANMAN) के लाभार्थियों के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने किया प्रतिभाग
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। जनपद पौड़ी के विधानसभा कोटद्वार स्थित हल्दुखाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (PM-JANMAN) के लाभार्थियों के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभाग किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (PM-JANMAN) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी पीएम-जनमन के लाभार्थियों से वर्चुल संवाद किया।
इस दौरान कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के हल्दुखाता के लच्छमपुर व मल्ला वार्ड के बोक्सा जनजातीय समाज के निवासरत विशेष रुप से कमजोर वर्ग के परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस कनेक्शन अनेक लाभार्थियों को योजनाओं का वितरण किया । कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्रधान किया साथ ही उन्होंने जनजाति समाज के बच्चों का अन्नप्राशन भी और माताओं को महालक्ष्मी कीट वितरण की।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि
प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन मन अभियान) के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह को शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत पौड़ी जिले में कई हितग्राहियों को लाभ मिला है।
उन्होंने कहा की इस योजना के तहत खासतौर पर कमजोर जनजातीय समूहों को सुरक्षित घर, साफ पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराकर समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार करना है।
कार्यक्रम पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत, डी०एम० पौड़ी आशीष चोहान ए०डी०एम ०ईला गिरी एस०डीम० सोहन सिंह, वीरेन्द्र रावत जिलाध्यक्ष भाजपा ,हरी सिंह पुण्डीर मनोज पांथरी मनीष भट्ट व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे ।