विधानसभा अध्यक्ष ने भाबर के क्षेत्रों में हुए नुकसान का लिया जायजा
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने रविवार को कोटद्वार भाबर के आपदा से विभन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने भाबर कोटद्वार को जोड़ने वाले वैकल्पिक मार्ग मवाकोट- कण्वआश्रम , उदयरमपुर नयाबाद, तेली श्रोत, झंडीचौड़ जैसे विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए
विधानसभा अध्यक्ष ने वैकल्पिक मार्ग मवाकोट- कण्वआश्रम ओर सुगम बनाने के लिए मार्ग की झाड़ियां को काटने ,सोलर लाइट लगवाने, और मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के अधिकारी को निर्देश दिए।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उदयरामपुर नयाबाद में क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया उन्होंने वन विभाग को विभाग की सड़क को दुरुस्त करने और विद्युत लाइनों पर आ रहे पेड़ों की छपाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष भाबर क्षेत्र में तेली श्रोत नाले के जल स्तर बढ़ने की वजह से अलग-अलग जगहों पर भूमि कटाव हुए क्षेत्रों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को भूमि कटाव के रोकथाम हेतु वायर क्रेट्स लगाने व नाले मे चैनलाइजेशन का कार्य करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बाढ़ प्रभावितों से संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को सुना तथा उनको हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने झंडीचौड़ स्थिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से स्वास्थ्य केंद्र में जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली।
स्वास्थ्य कर्मियों ने स्वास्थ्य केंद्र में पेयजल पानी की कमी से अवगत करवाया जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य केंद्र की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य कर्मियों को मरीजों को प्राथमिक उपचार हेतु दवाइयों को स्वस्थ्य केंद्र से ही देने के सख्त निर्देश दिए।