सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय कोटद्वार ने किया वर्कशॉप का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। आईएचएमएस कोटद्वार में होटल मैनेजमेंट, बीबीए व अन्य कोर्सेज के छात्रों के बीच सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में छात्रों को परिवहन अधिकारियों द्वारा वाहन, सडक सुरक्षा का पालन सहित अन्य विस्तृत जानकारी दी गई।
आयोजित वर्कशॉप में आरटीओ द्वारा छात्रों को मोटर वाहन अधिनियम में हुए संसोधनों, सड़क सुरक्षा सम्बन्धी अभियोगों, उनके प्रशमन शुल्कों, ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया, ड्राइविंग लाइसेंस बनने की न्यूनतम उम्र सीमा, ड्राइविंग लाइसेंस का निलंबन, वाहन प्रदूषण के नियम तथा उनकी शर्तों आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई।
वहीं परिवहन कर अधिकारी ने बच्चों को हेलमेट की अनिवार्यता, उसको पहनने का सही तरीका, थर्ड पार्टी वाहन बीमा के नियम व उसकी उपयोगिता व अन्य के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान छात्रों से वर्कशॉप में बताए गये विभिन्न जानकारी भी हांसिल की गई तथा उन्हें परिवहन विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, परिवहन अधिकारी कोटद्वार अभिलाष गैरोला सहित अन्य अधिकारी व छात्र उपस्थित थे।