सड़क सुरक्षा के लिए चला जागरूकता अभियान

सड़क सुरक्षा के लिए चला जागरूकता अभियान

एनसीपी न्यूज़।   रोटरी क्लब कोटद्वार व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन कराने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया ।
गिवई स्त्रोत मे आयोजित उक्त जागरुकता कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि अधिकतर वाहन ड्राईवर की लापरवाही के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है वे सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन नहीं करते। इसके लिए समय समय पर जागरुकता अभियान चलाया जाता है ताकि लोग सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करे।
रोटरी अध्यक्ष डॉ .के एस नेगी ने कहा कि कोहरे से बचने के लिए रिफ्लेटिंग टेप लगाना जरुरी है ।

इस अवसर पर गिवई स्त्रोत के पुल पर आने जाने वाले वाहनो रोककर उनमे रिफ्लेटिंग टेप लगाये गये तथा सुरक्षा सम्बधित जानकारी के पम्पलेट बांटे गये । सबको बताया गया कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाये , शराब पीकर वाहन न चलाऐ , वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करे तथा ट्रेफिक सिग्नलो का पालन करे ।
इस अवसर पर अध्यक्ष डा के एस नेगी ,सचिव ज्योति उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल , वाई पी गिलरा ,विपिन बक्शी, विजय कुमार माहेश्वरी ,गोपाल बंसल ,अमित अग्रवाल ,ॠषि ऐरन, धीरजधर बछवाण, विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर ,श्रीमती प्रतिभा गुप्ता ,श्रीमती ऊषा अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, सचिन गोयल, नरेन्द्र गोयल व पुलिस विभाग की ओर से अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी , पुलिस इन्सपेक्टर यातायात शिवकुमार, रमेश कुमार, सतपाल सिंह, दिगम्बर राना, गोपाल बंसल आदि मौजूद थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *