गांधी जयंती पर बीजीयू के एनएसएस स्वयं सेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को भाबर स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय में एन०एस०एस० के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए वि०वि० के कुलपति प्रो०ए०के०सिंह ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को समाज के प्रति अपनी-अपनी भूमिका का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए।
इस अवसर पर डीन प्रो0पी०एस०राणा ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य देश व देशवासियों के प्रति सेवा भावना पैदा करना होना चाहिए। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में वि०वि० की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता शिविर आयोजन किया जाना सराहनीय प्रयास है। हमारी इकाई शिविर के माध्यम से हम समाज में शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य व समाज में व्याप्त तमाम कुरीतियों के उन्मूलन हेतु जनजागृति लाने का कार्य भी करेंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षण से इतर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों का जहां सामाजिक विकास होता है वहीं उनमें समाज के प्रति सेवा भावना भी विकसित होती है जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
एन०एस०एस०कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक कुलसचिव श्री अरुण कुमार ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एन०एस०एस० के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा०अनिल सिंह, उप कुलाधिपति डा०आशा सिंह ने भेजे अपने संदेश में सभी कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को ‘गांधी जयंती’ व ‘लाल बहादुर शास्त्री जयंती’ की शुभकामनाएं दी व स्वच्छता कार्यक्रम के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की।