भारत विकास परिषद् ने किया समर कैम्प का आयोजन
एनसीपी न्यूज़। भारत विकास परिषद् कोटद्वार व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर के संयुक्त तत्वावधान मे एक संस्कार शिविर समर कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो को विभिन्न प्रकार के गूर सिखाये गये।
विद्यालय परिसर मे आयोजित उक्त कैम्प का शुभारम्भ परिषद् के पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष गोपाल बंसल व शाखा के सचिव सुनील गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित करके किया । इस अवसर पर गोपाल बंसल ने कहा कि बच्चे देश की पूंजी है उनको संभालना हम सबका कर्तव्य है इस प्रकार के कैम्प से उनको अच्छे संस्कार दिये जा सकते है । उन्होने बच्चो को व्यक्तित्व विकास के बारे मे जानकारी दी।
परिषद के सचिव सुनील गुप्ता ने कहा कि हमेशा माता पिता ,गुरूजन व अपनो से बड़ो का सादर सत्कार करना चाहिये ।
विघालय की प्रधानाचार्या व परिषद् की महिला संयोजिका श्रीमती बीना मित्तल ने सभी का स्वागत करते हुये समर कैम्प की रूपरेखा विस्तार
से बतायी ।
इस अवसर पर परिषद् के सदस्य राकेश मित्तल ने विचार व्यक्त किये ।
कैम्प मे प्रथम दिन अवशिष्ट वस्तुओ को उपयोगी बनाना सिखाया गया । पानी व कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतलो से कुछ प्लांटर्स तैयार किये गये और उनमे पौधे लगाये गये व खाली बोतलो मे चिप्स कुरकुरे बिस्कुट दाल ड्राई फ्रुट्स के खाली रैपर्स भरकर ईको ब्रिक तैयार की गयी तथा भिन्न भिन्न कलाकृतियो का निर्माण ,स्कैचिंग,शैडिंग ,रंग भरना , रंगोली,थम्ब पेन्टिंग सिखाई गयी।
कैम्प मे लगभग 35 छात्र- छात्राओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष गोपाल बंसल,सचिव सुनील गुप्ता, प्रधानाचार्या व परिषद् की महिला संयोजिका श्रीमती बीना मित्तल ,राकेश मित्तल , श्रीमती तृप्ति रावत,कु.अनन्या डबराल, बालमुकन्द ध्यानी इत्यादि उपस्थित थे ।