भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत ने किया नामांकन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी शैलेन्द्र सिंह रावत ने आज सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन नामांकन कराया। इस अवसर पर उनके साथ लैंसडाउन विधायक दलीप महंत, राजेन्द्र अंथवाल के अलावा सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार यह चुनाव जीतकर निगम में फैली अनियमिताओं को दूर करेगी।