भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला का हुआ आयोजन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। भाजपा सदस्यता अभियान 2024 की आज जिला कार्यशाला कोटद्वार के एक होटल में आयोजित की गई जिसमें मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी रहे।
मुख्य वक्ता ने सभी कार्यकर्ताओं से अभियान को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया, उन्होंने कहा 1 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे प्रदेश में दो और 3 सितंबर को मुख्यमंत्री जी और प्रदेश अध्यक्ष जी अभियान को लॉन्च करेंगे। कार्यशाला में संगठन के इतिहास विकास विचारधारा और उद्देश्यों पर कार्यकर्ता का मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है हम राष्ट्र प्रथम की भावना से काम करते हैं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद हमारा विचार है अंत्योदय हमारा मंत्र है यह संगठन श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय अटल बिहारी वाजपेई जैसे महापुरुषों द्वारा रपति पुष्पित संचित है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र रावत जी ने कहा की हमारे लिए सत्ता समाज परिवर्तन का माध्यम है, हमारे लिए राष्ट्र प्रथम पार्टी द्वतीय व स्वयं अंतिम में आता है। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी तीन तरीके से सदस्यता बनाएगी। । 880000 2024 पर मिस कॉल देकर, वेबसाइट पर जाकर और कर स्कैन करके भी सदस्य बनाया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ने कहा सदस्यता अभियान को लेकर जिले की टोली की भी घोषणा की गई,जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत, सह संयोजक मोहन सिंह नेगी, प्रशांत बछवान और सुनीता कोटनाला को बनाया गया है। इसके बाद मंडलों में भी कार्यशाला करवा कर बूथों तक कार्यकर्ता को सदस्य बनाने के लिए भेजा जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र रावत ने व संचालन जगमोहन ने किया।
इस अवसर पर ऋषि कंडवाल,पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, उमेश त्रिपाठी , प्रशांत बछावन, दीपक भंडारी, किसोर देवरानी,राकेश देवरानी, जिला महामंत्री दीनदयाल कंडारी जिला विजय लखेड़ा,जंग बहादुर सिंह रावत, हरि सिंह पुंडीर, पंकज भाटिया, मनोज पथरी, गोविंद सिंह बिष्ट, आशा कोठारी पार्टी के पार्षद एवं पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।