धर्म के नही कर्म के आधार पर वोट मांगे भाजपा – विक्रम सिंह नेगी

धर्म के नही कर्म के आधार पर वोट मांगे भाजपा – विक्रम सिंह नेगी

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। पौड़ी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन ठेकेदार धर्मशाला में किया गया । पौड़ी लोकसभा कांग्रेस समन्वयक प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी का कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्र में विघटनकारी ताकते राष्ट्र की एकता अखंडता को खतरा पैदा कर रही है जो जाति धर्म सम्प्रदाय क्षेत्र के नाम पर मतभेद पैदा कर रही है । भाजपा धर्म के नाम पर मुलभूत समस्याओ से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है ।भाजपा कर्म नही धर्म के नाम पर चुनाव लड़ना चाहती है । आज प्रदेश देश में बेरोजगारी महंगाई स्वास्थ्य पानी बिजली की मुलभूत समस्याओ से जूझ रही है । महात्मा गांधी ने हमें धरना प्रदर्शन पदयात्रा का मजबूत हथियार दिया है । कांग्रेस की नीतियों कांग्रेस की विचारधारा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जन जन तक पहुंचाए । अंकिता भंडारी को न्याय यात्रा प्रत्येक गांव तक चला कर न्याय दिलाना होगा जिससे दोषियों षड्यंत्रकारियों को सजा दिलानी होगी जिसे देवभूमि की बिटिया को न्याय मिल सके । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आपसी सामंजस्य एवं जनसंवाद के माध्यम से 2024 की चुनौती से लड़कर जीत हासिल कर सकती है । भाजपा के सांसद सदन में प्रदेश के मुद्दे एवं क्षेत्र से नदारद रहे । कांग्रेस ने विपक्षी दल के रूप में सड़क से सदन तक देश प्रदेश के मुद्दों को लेकर संघर्ष किया आज समय आ गया कि हम आपसी सामंजस्य से जनता से सीधा संवाद करें और बूथ स्तर पर कमेटी बनाकर संगठन को मजबूत करें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनोद डबराल ने की ।बैठक को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर कांग्रेस प्रभारी सन्दीप सहगल, जिला अध्यक्ष विनोद डबराल प्रेम बौखंडी रंजना रावत जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष रश्मि पटवाल संजय मित्तल गुडू चौहान वीरेंद्र सिंह रावत चन्द्रमोहन खर्कवाल विजय रावत प्रवीण रावत महावीर रावत धीरेन्द्र बिष्ट गणेश नेगी अभिषेक अग्रवाल बृजपाल सिंह नेगी सुदर्शन रावत आदि ने भी सम्बोधित किया । बैठक में गंभीर सिंह रावत प्रमोद रावत मनोज रावत शुभम भूषण सुधा असवाल समेत सैकड़ों कार्यकता उपस्थित थे । पार्षद बीना नेगी आशा चौहान अनिल रावत विपिन डोबरियाल भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन बलबीर सिंह रावत ने किया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *