भाजपा का गांव चलो अभियान शुरू

भाजपा का गांव चलो अभियान शुरू

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार की कार्यशाला जिला अधक्ष वीरेंद्र रावत की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कोटद्वार में संपन्न हुई बैठक में मुख्य वक्ता पूर्व राज्य मंत्री प्रदेश प्रवक्ता गढ़वाल लोकसभा से प्रभारी हेमंत द्विवेदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे जिला प्रभारी  राकेश नैनवाल  व्रत लेकर सभी मंडलों की आगामी कार्यक्रमों हेतु कार्य योजना बनाई बैठक में माननीय हेमंत द्विवेदी जी ने गांव चलो अभियान के तहत विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया उन्होंने संगठन द्वारा पूर्व एवं वर्तमान में चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर पूर्ण जानकारी दी उन्होंने बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया उन्होंने कहा आज प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी को विश्व का सर्वश्रेष्ठ नेता माना जा रहा है पूरे भारत में मोदी गारंटी को लेकर स्वीकार कर रहे हैं राम मंदिर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि संपूर्ण भारत आज अपने सौभाग्य शाली मान रहा है जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने कहा प्रदेश सरकार भी अनेक योजनाओं के माध्यम से जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतर रही है उन्होंने कहा सिलक्यार टर्मिनल में फंसे मजदूर को जिस प्रकार से सुरक्षित बाहर निकल गया यह केवल डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां को लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर 24 घंटे प्रवास करेगा बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष  वीरेंद्र रावत ने की बैठक में जिला प्रभारी राकेश नैनवाल उपस्थित रहे बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीनदयाल कंडारी एवं नवनीत राजपूत ने संयुक्त रूप से किया बैठक में सभी जिला पदाधिकारी जिले के मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा गांव चलो अभियान की मंडल टोली सदस्य उपस्थित रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *