नगरनिगम के काशीरामपुर गौ-सदन में अव्यस्थाओं का बोलबाला

नगरनिगम के काशीरामपुर गौ-सदन में अव्यस्थाओं का बोलबाला

एनसीपी न्यूज़। नगर निगम के द्वारा काशीरामपुर स्थित गौ सदन के संचालन के लिए विकल्प वेलफेयर सोसाइटी को अधिकृत किया गया है, निगम द्वारा सोसाइटी को शीघ्र- अतिशीघ्र संचालन के लिए कहा गया है लेकिन सोसायटी की सचिव श्रीमती सुशीला उनियाल जोशी ने गौ सदन में आधारभूत सुविधाएं ना होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब तक गौ सदन में निगम द्वारा आधारभूत सुविधाएं मुहैया नहीं  कराई जाती तब तक वह गौ सदन का संचालन नहीं कर सकती।

सोसायटी की सचिव श्रीमती जोशी का कहना है कि नगर निगम द्वारा सोसाइटी को गौ सदन के संचालन के लिए अधिकृत किया गया, लेकिन जब वह गौ सदन में  पहुंची तो उनको यहां की हालत देखकर गहरा धक्का लगा। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा गौ सदन के लिए मात्र औपचारिकताएं पूरी की गई है, जबकि सच्चाई यह है कि सदन में आधारभूत सुविधाएं भी मौजूद नहीं है। कहा कि ना तो गौ सदन में सुरक्षा जालिया लगाई गई है और ना ही पशुओं के मल मूत्र के निष्कासन के उचित व्यवस्था है। इतना ही नहीं ना तो निगम द्वारा बिजली उपलब्ध कराई गई है और ना ही पानी की कोई व्यवस्था है। जबकि निगम द्वारा सोसाइटी पर यह दबाव डाला जा रहा है कि वे शीघ्र अति -शीघ्र गौशाला का संचालन करें। श्रीमती जोशी का कहना है कि वह बिना स्टोर रूम, बिना लाइट, बिना बिजली, बिना कर्मचारी कमरे व शौचालयों के कैसे गौ -सदन को संचालित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उनको नगर निगम से केवल आधारभूत सुविधाओं की आवश्यकता है अन्य कार्य वह स्वयं वहन करेंगे। जिनमें गोवंश के  भरण पोषण के लिए चारा, उपचार हेतु दवाइयां व उनके लिये डॉक्टर उपलब्ध कराना है। 
कहा कि वह कि वह  नगर निगम द्वारा गौ सदन के संचालन के लिए सोसाइटी को स्वीकृत करने के लिए निगम का आभार व्यक्त करती हैं ।

वहीं पूरे मामले में आयुक्त किशन सिंह नेगी का कहना है कि जहां तक संभव होगा वह सोसाइटी की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है, लेकिन इससे पहले सोसाइटी को गौ -सदन का संचालन शुरू करना होगा। धीरे-धीरे आने वाली समस्याओं को वह दूर करेंगे ।कहा कि बिजली, पानी की समस्या को 24 घंटे के अंदर दूर कर दिया जाएगा इसके अलावा कर्मचारी हेतु कक्ष निर्माण व शौचालय की अति शीघ्र व्यवस्था की जाएगी। कहा कि गौ- सदन के आसपस जो भी अव्यवस्था या उबड़ -खाबड़ स्थिति है उसका समतलीकरण कर दिया जाएगा।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *