समर कैम्प में बच्चों ने सीखे योग के गुर
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। भारत विकास परिषद् कोटद्वार व राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवराजपुर के संयुक्त तत्वावधान मे सात दिवसीय संस्कार शिविर समर कैम्प के पांचवे दिन तक बच्चो को विभिन्न प्रकार के योग ,आउटडोर व इंडोर गेम्स ,थिएटर मे पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एक्टिंग,गायन नॄत्य एक्टिंग, कुकिंग के गुर सिखाये गये।
विद्यालय परिसर मे आयोजित उक्त कैम्प का शुभारम्भ परिषद् के अध्यक्ष राकेश ऐरन व खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित करके किया । इस अवसर पर अभिषेक शुक्ला ने कहा कि संस्कार शिविरो मे बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाती है इससे बच्चे शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रो मे भी आगे बढ़ते है।
परिषद के अध्यक्ष राकेश ऐरन ने भारत विकास परिषद के कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि परिषद द्वारा संस्कार शिविर का आयोजन हर वर्ष किया जायेगा । विद्यालय की प्रधानाचार्या व परिषद् की महिला संयोजिका श्रीमती बीना मित्तल ने सभी का स्वागत करते हुये समर कैम्प की रूपरेखा विस्तार से बतायी। इस अवसर पर प्रान्तीय महिला सह संयोजिका श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, तोताराम पांथरी , कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र जखमोला, ने विचार व्यक्त किये ।
कैम्प मे बच्चो को परिषद की प्रान्तीय महिला सह संयोजिका मीनाक्षी शर्मा द्वारा थिएटर मे पर्सनैलिटी डेवलपमेन्ट एक्टिंग व नृत्य गायन एक्टिंग सिखाई गयी तथा इसके अलावा आउटडोर व इंडोर गेम्स ,योग,व कुकिंग के गुर सिखाये गये। कैम्प मे लगभग 35 छात्र- छात्राओ ने भाग लिया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला, परिषद के अध्यक्ष राकेश ऐरन , प्रान्तीय महिला सह संयोजिका मीनाक्षी शर्मा, राजेन्द्र जखमोला, तोताराम पांथरी, श्रीमती सुनीता ऐरन , निधि गुप्ता ,श्रीमती सुनीता पन्त , कुमारी वीनल अग्रवाल , गोपाल बंसल, सचिव सुनील गुप्ता, प्रधानाचार्या व परिषद् की महिला संयोजिका श्रीमती बीना मित्तल ,राकेश मित्तल ,राजदीप माहेश्वरी, श्रीमती तृप्ति रावत,अनन्या डबराल, बालमुकन्द ध्यानी इत्यादि उपस्थित थे ।