क्रैडल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस व तुलसी पूजन दिवस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। क्रैडल पब्लिक स्कूल में नववर्ष, क्रिसमस व तुलसी पूजन दिवस के अवसर पर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
विद्यार्थी सेनटा क्लॉज की पोशाक पहनकर विद्यालय पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधक श्रीमती रेणुका गोंसाई ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए की।
इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा ज़िंगल बेल की धुनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गए।
क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद विद्यालय प्रबंधक द्वारा तुलसी के पौधे पर दीप प्रज्वलित कर तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। उन्होंने तुलसी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तुलसी का न केवल आध्यात्मिक महत्व है बल्कि इसका औषधीय महत्व भी है।
विद्यालय प्रबंधक श्रीमती रेणुका गोंसाई द्वारा आज विद्यालय की फ़ोटो पत्रिका का भी विमोचन किया गया। जिसमें विद्यालय की 27 सालों की झलक देखने को मिलती है। 1995 से लेकर अब तक के सतत प्रयासों की झलकियां इस पत्रिका में देखी जा सकती हैं। इस अवसर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।