अंकिता हत्याकांड पर सुनुवाई के दौरान नए खुलासों के बाद भी सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाई न होने पर भड़की कांग्रेस, शीघ्र कार्यवाई के लिये राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

अंकिता हत्याकांड पर सुनुवाई के दौरान नए खुलासों के बाद भी सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाई न होने पर भड़की कांग्रेस, शीघ्र कार्यवाई के लिये राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश के नेतृत्व के निर्देशानुसार कोटद्वार जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विनोद डबराल एवम महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रश्मि पटवाल के नेतृत्व में बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड की सुनुवाई के दौरान नए खुलासों के बाद सम्बन्धित के खिलाफ भी कार्यवाही करने विषयक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि अंकिता भंडारी के माता- पिता ने अदालत में गवाहों के बयानात के आधार पर आरोप लगाया है कि अंकिता की हत्या के बाद उसके कमरे में सुबूत मिटाने के उद्देश्य से भाजपा विधायक श्रीमती रेणु बिष्ट ने आदेश देकर अपनी उपस्थिति में जेसीबी मसीन से कमरे को तुड़वाया, जो कि बहुत ही निंदनीय और शर्मनाक है।
यह भी सर्वविदित है कि अंकिता हत्याकांड का मुख्यारोपी ‘अंतरा रिसोर्ट’ का मालिक पुलकित आर्या भाजपा सरकार में पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री विनोद आर्या का पुत्र है और इसी प्रभाव के चलते VIPआरएसएस नेता को सेवा देने के लिए अंकिता भंडारी पर दवाब दवाब बनाया जा रहा था जो कि जघन्य हत्या का कारण सम्भवत: बना, और आज तक भी भाजपा सरकार VIP का नाम उजागर करने में कतरा रही है।
साथ ही आज भाजपा सरकार महिलाओं पर अत्याचार रोकने में पूरी तरह असफल साबित हुई है, इसलिए महामहिम से मांग की गई कि अंकिता के असहाय बृद्ध माता पिता को न्याय देने के लिए उत्तराखंड सरकार को आवश्यक निर्देश देने का निवेदन किया गया।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में बलबीर सिंह रावत (बरि.उपा) दिलबर प्रताप सिंह (पूर्व जिला पंचा.सदस्य) रमेश चंद्र खंतवाल (ब.उपा) प्रवेश रावत (प्रदेश सचिव) धर्मपाल बिष्ट जिलाध्यक्ष (बुद्धिजीवी प्रकोष्ट) सतेंद्र सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह गुसाईं (उपा) प्रदीप नेगी, संदीप रावत, चंद्रमोहन सिंह रावत ‘बिग बॉस’, अमितराज सिंह, जावेद, मो0 अनस, नितिन सिंह, फरहान आदि कांग्रेसी सामिल थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *