जसोधरपुर स्टील फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं पर भड़की कांग्रेस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। सोमवार को कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में प्रदर्शन के साथ जसोधरपुर स्टील फैक्ट्रियों के निकलने वाले धुएं से रिहायशी इलाकों के वासियों, बनष्पतियों और फसलों पर पड़ रहे दुष्प्रभाव पर रोक लगाने विषयक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि जसोधर पुर स्टील फैक्ट्रियों लोह उपयोगी सामग्री तैयार होती है। सरकारी एवं पर्यावरणीय मानको के आधार पर धुएं के निकासी के लिए बनी फैक्ट्रियों के चिमनियों के इतर काला धुआं मानकों के बिपरीप खुले तौर पर छोड़ा जा रहा है, इससे आसपास के रिहायशी इलाकों की जनता से स्वास्थ्य, बनष्पतियों और फसलों के उत्पादन पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।
ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल से निवेदन किया गया है कि प्रदेश सरकार को काले धुएं की निकासी को मानकों आधार पर करने के साथ ही धुएं के दुष्प्रभाव पर रोक लगाने विषयक निर्देश देने को कहा गया है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि यथा समय सरकार जनहित एवं पर्यावरण के उचित कदम नहीं उठाती तो स्थानीय जनता के साथ कांग्रेस पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में ज्ञापन देने वालों में बलबीर सिंह रावत (बरिष्ट उपा) रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) गोपाल सिंह गुसाईं (उपाध्यक्ष) मो. स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्र.) विनोद नेगी,विजय नेगी एवं भीमेंद्र परमार (जिला महामंत्री) मानशेर सिंह सैनी (जिलाध्यक्ष ओबीसी प्र.) सूरज प्रसाद कांति एवं नईम अहमद (पूर्व पार्षद) मनोज रावत एवं महावीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष ) आदि सम्मलित थे।