“नीट” पेपर में धांधली, टोल टैक्स व दूध के दामों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने फूँका केंद्र सरकार का पुतला

“नीट” पेपर में धांधली, टोल टैक्स व दूध के दामों में बढ़ोतरी पर कांग्रेस ने फूँका केंद्र सरकार का पुतला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार  को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आह्वान पर 09 जून 2024 को समाचार पत्रों में प्रकाशित “नीट” पेपर में धांधली व पेपर लीक होने के साथ ही टोल टैक्स एवं रोजमर्रा के उपयोगी दूध आदि के दामों में बेतहाशा बृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस के बरिष्ठ उपा./कार्य बा. जिलाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत के नेतृत्व मे कांग्रेसियों ने मालवीय उद्यान से प्रदर्शन करते हुए तहसील चौक पहुंचकर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि “नीट” पेपर लीक एवं धांधली और उत्तराखंड प्रदेश की नियुक्तियों में पेपर लीक होना जहां केंद्र और प्रदेश सरकार असक्षम साबित हुई है वहीं होनहार युवाओं के हितों पर जबर्दस्त कुठाराघात हुआ है। आज सभी मेहनत कस युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टोल टैक्स और रोजमर्रा की उपयोगी सामग्री दूध आदि के दामों में बेतहाशा बृद्धि पर रोक लगाने में सरकार नाकाम साबित हुई है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महामंत्री रंजना रावत, सुधा असवाल ( महानगर अध्यक्ष ) श्रीमती बिमलेश नेगी ( पूर्व प्रदेश सचिव) मो.स्वाले (जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) गोपाल सिंह गुसाई एवं नसीम अहमद (जिला उपाध्यक्ष) प्रवेश रावत (पूर्व प्रदेश सचिव) हयात सिंह मेहरा (जिला प्रवक्ता) नरेंद्र सिंह नेगी (पूर्व प्रधान) कृपाल सिंह नेगी, चंद्रमोहन सिंह रावत, प्रदीप नेगी एवं विजय नेगी (जिलामंत्री) आशाराम, नदीम कुरेशी, जावेद, मनदीप सिंह, चंद्रप्रकाश, त्रिभुवन सिंह बिष्ट, भारत मोहन रावत, प्रवीन सिंह, धीरेंद्र सिंह, विजय पाल सिंह आदि सम्मिलित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *