अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने फूँका सरकार का पुतला
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कांग्रेस पार्टी ने महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में राज्य के अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से वीपीडीओ एवं अन्य पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में 15-15 लाख रूपये लेकर पेपर बेचने के खुलासे, राज्य के खनन विभाग में हो रहे अवैध खनन तथा घोटाले, सहकारिता विभाग तथा शिक्षा विभाग में हो रहे भर्ती घोटालों के विरोध में बुधवार को तहसील के समीप प्रदेश की भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन फूँका।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार राज्य के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है, कहा कि यदि ऐसे ही चयन आयोगों में भर्तियां होती रही तो जो युवा रोजगार की राह देखते हुए उनकी तैयारियां कर रहे हैं उनका भविष्य क्या होगा, कहा कि भाजपा सरकार अपने चहेतों को रोजगार उपलब्ध करा कर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दे रही है, जिससे राज्य का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य के युवाओं के हितों को देखते हुए लगातार संघर्ष करेगी। सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह शीघ्र ही भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने के साथ-साथ दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करे, जिससे राज्य के शिक्षित बेरोजगारों के साथ न्याय हो सके। यदि सरकार शीघ्र ही ऐसा नहीं करेगी तो कांग्रेस लगातार आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह, साबर सिंह नेगी धीरेंद्र सिंह बिष्ट, विजय नारायण, अमित राज, जितेंद्र भाटिया, रजनीश उप्पल, विजय माहेश्वरी के अलावा सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।