राजकीय बेस अस्पताल की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस ने फूँका सरकार का पुतला

राजकीय बेस अस्पताल की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस ने फूँका सरकार का पुतला

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को कोटद्वार जिला यूथ कांग्रेस एवं महानगर कांग्रेस कोटद्वार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार की दुर्दशा को लेकर राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के बाहर स्थानीय विधायिका विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के विरोध में नारे लगाते हुए भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया ,इसके पश्चात महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल एवं जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात की, और कहा की कोटद्वार अस्पताल की बिगड़ती दुर्दशा को लेकर मरीजों एवं उनके तिमारदारो को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है, राजकीय बेस अस्पताल में विगत कई महीनो से निश्चेतक के डॉक्टर न होने से अस्पताल में ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं और अस्पताल महज एक रैपर सेंटर बनकर रह गया है, जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोटद्वार विजय रावत ने कहां निश्चेतक डॉक्टर की समस्याओं को लेकर पूर्व माह में भी उनके द्वारा अस्पताल प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था परंतु इस पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई ,जबकि बड़े दुर्भाग्य की बात है जो क्षेत्रीय विधायक हैं वो विधानसभा अध्यक्ष भी है और स्वास्थ्य मंत्री भी इसी पौड़ी जिले के हैं परंतु अभी तक पौडी जिले के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में निश्चेतक के डॉक्टर की तैनाती नहीं कर पा रहे हैं, जबकि कोटद्वार के अलावा पौड़ी जिले के आसपास के दूरस्थ क्षेत्र की जनता इसी राजकीय अस्पताल मै निर्भर है ,
इसी संदर्भ पर आज प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रतिमंडल को यहा आश्वासन दिया है कि तीन से चार दिन में अस्पताल में निश्चेतक डॉक्टर की तैनाती हो जाएगी, यदि ऐसा नहीं होता है तो कोटद्वार जिला यूथ कांग्रेस एवं महानगर कांग्रेस द्वारा कहा गया अगर तुरंत निश्चेतक की डॉक्टर की तैनाती वह अस्पताल की दुर्दशा ठीक नहीं की गई तो जन सहयोग से उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। पुतला दहन करने वालों में संजय मित्तल महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, विजय रावत जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कोटद्वार, धीरेंद्र बिष्ट जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक विभाग कांग्रेस, कमल किशोर बिष्ट, बृजमोहन नेगी, सुदर्शन रावत, राजीव कपूर ,धर्मेंद्र रावत ,लता, नीरज बहुगुणा, मानसेर सिंह सैनी, महेंद्र सिंह, रजनीश उप्पल, आशुतोष वर्मा, इलियास ,छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश घिल्डीयाल, बॉबी बिष्ट, दीपक ,पंकज रावत, इकबाल ,आदिल, सचिन, अंकित नेगी, आमिर, अजीम आदि शामिल थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *