प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल व जिलाध्यक्ष महावीर सिंह रावत के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदेश में ध्वस्त होती कानून व्यवस्था, वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बाहरी व्यक्तियों की नियुक्ति व अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तहसील तिराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में पहले से ही उत्तराखंड के युवा उत्तराखंड़ अधीनस्थ सेवा आयोग द्वारा नियुक्तियों में व्यापक पैमाने पर हुई गड़बड़ियां से दुखी है, ऐसे में वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा राज्य के युवाओं को छोड़कर बाहरी व्यक्तियों को नियुक्त करने से युवाओं में घोर निराशा का माहौल है। विधानसभा में मंत्रियों के रिश्तेदारों को बैकडोर के माध्यम से नियुक्तियां दी जा रही हैं जो कि शर्मनाक है। इसलिए कांग्रेस मांग करती है कि यूकेएसएससी से लेकर विधानसभा की नियुक्तियों व अंकिता हत्याकांड की तुरंत सीबीआई जांच की जाए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय मित्तल, जिलाध्यक्ष महावीर सिंह रावत, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह, साबर सिंह नेगी, विजय नारायण सिंह, रजनीश उप्पल के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।