कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी रंजना रावत ने कराया नामांकन
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी रंजना रावत ने आज सोमवार को नामांकन के आखिरी दिन नामांकन कराया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विनोद डबराल, उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत के अलावा सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अपनी पहली प्राथमिकता स्मैग के खात्मे को बताया। कहा कि यह चुनाव जनता का चुनाव है और उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें भारी बहुमत से जितायेगी।