स्वदेशी जागरण मंच मेले के तीसरे दिन रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
एनसीपी न्यूज़। देहरादून। स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले के तृतीय दिवस कार्यक्रम में आज 16 अक्टूबर 2022 की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ शाम 7 :00 बजे मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय जी, विशिष्ट अतिथि ग्राम विकास के प्रांत प्रमुख वरिष्ठ प्रचारक श्री सतेंद्र जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि श्री कृष्ण दत्त शर्मा एवम प्रांत संयोजक सुरेंद्र जी संगठन के पदाधिकारियों के साथ भारत माता के चित्र समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने किया.
मेले की सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विजय पंत जी की गीत गंगा टीम द्वारा सुंदर सुंदर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी और सबका मन मोहा। सांस्कृतिक टीम द्वारा रीता सयानी गीत पर क्षेत्र की जनता जमकर झूमी.. जय केदार…. और ओ भाना… गीतों पर जनता ने आनन्द लिया और गढ़वाली संध्या कर कार्यक्रम ने समl बांधा।
इस अवसर पर संघ के प्रचारक संजय जी एवं सत्येंद्र जी द्वारा हिन्दुस्तान की प्राचीन संस्कृति परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेले में आए छोटे छोटे व्यापारियों से कुछ ना कुछ समान खरीदने का निवेदन किया.दीपावली पर चाइना के समान के स्थान, बड़े माल के जगह अपने आसपास के क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों से, मेले में छोटे छोटे दुकानों से खरीदारी करे,इससे लघु उद्योग, कुटीर उद्योगों को स्वरोजगार को बढावा देना से गाँव तक रोजगार पहुंचेगे और आत्मनिर्भर भारत बनेगा. इस अवसर पर अतिथि यों को पौधें भेट किए गए.स्वदेशी मेले में मेला समिति के संरक्षक विशम्भर नाथ बजाज , दरवान सरियाल , प्रीति शुक्ला , प्रवीण पुरोहित, क्रांति कुकरेती, मेहरबान सिंह रावत,नरेंद्र रावत, कृष्ण सिंह नेगी, श्रीकांत आर्या , सतपाल रावत , प्रिंस यादव, दीपाली, आधार वर्मा, सुमन, सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।