साइबर ठगी का शिकार हुए 04 व्यक्तियों के खाते में साइबर सैल कोटद्वार ने लौटाई ₹ , 1,54,698/- की धनराशि
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा साईबर अपराधों की रोकथाम हेतु गठित साइबर सैल को जनपद में साइबर फ्रॉड सम्बन्धी किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशत किया गया है। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए साइबर ठगी का शिकार हुए लोगों के खाते में धनराशि वापस कराए जाने एवं आम जनमानस को साइबर अपराध से सुरक्षा हेतु लगातार जागरूक करते हुए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-
1. दिनांक 22.09.2022 को आवेदक आकाश अग्रवाल निवासी गोविन्द नगर, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड में रिर्वाड प्वाइन्ट का झांसा देकर रु0 1,08,000/-की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 1,08,000/- की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
2. दिनांक 02.08.2022 को आवेदिका सुमित्रा देवी, निवासी वलकोट, पोस्ट देवीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन पैन्सिल पैकिंग बिजनैस करने का झांसा देकर रु0 7,698/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 7,698/- की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी । जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
3. दिनांक 08-08-2022 को आवेदक रणवीर सिंह पुत्र शंकर सिंह, निवासी-ग्राम व पोस्ट पदमपुर, सुखरो, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि आवेदक द्वारा रु0 15,000/- की धनराशि गलत खाते में चली गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 15,000/- की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी । जो कि आवेदिका के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
4. दिनांक 11.10.2022 को आवेदक विपिन सिंह, निवासी गणियागांव, पो0 खण्डयूसैण, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि आवेदक द्वारा रु0 24,000/- की धनराशि गलत खाते में चली गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी रु0 24,000/- की धनराशि को आवेदिका के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदिका के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
साइबर पुलिस टीमः-
• निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया (प्रभारी साईबर सैल)
• उपनिरीक्षक श्री जयपाल सिंह चौहान
• मुख्य आरक्षी (प्रो0) दीपक अरोडा
• आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
• महिला आरक्षी 250 ना0पु0 विमला नेगी
• आरक्षी 210 ना0पु0 उत्तम सिंह