पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, नशाखोरी, साइबर क्राइम यातायात /बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में दी जानकारियाँ

पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को मानव तस्करी, नशाखोरी, साइबर क्राइम यातायात /बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में दी जानकारियाँ

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा एक साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ” यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने एवं मानव तस्करी नशाखोरी साइबर क्राइम/ यातायात /बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के सम्बन्ध में जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार व एएचटीयू/सीआईयू/साइबर सेल कोटद्वार टीम द्वारा हेरिटेज पब्लिक स्कूल कोटद्वार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं को एनडीटीएफ नशे से संबंधित, ड्रग्स वह अन्य प्रकार के नशे से बचने, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया उत्तराखंड पुलिस एप, बालिकाओं की सुरक्षा के लिए गौरा शक्ति ऐप, बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन एवं आपातकाली नम्बर डायल-112 के बारे में विस्तार पूर्वक बताकर इनसे बचने के लिए सुझाव दिए गए।

TI (ट्रेफिक इंस्पेक्टर)  शिव कुमार सिंह के द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर छात्र छात्राओं को जागरूक कर यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा के द्वारा ड्रग्स, साइबर क्राइम के संबंध में छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।

विमल ध्यानी सीडब्ल्यूसी सदस्य के द्वारा नाबालिक बालक बालिकाओं को अपराधों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी देते हेतु प्रेरित किया गया एंव सीडब्ल्यूसी के बारे में जानकारी दी गयी।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट मे नियुक्त महिला आरक्षी विद्या मेहता द्वारा मानव तस्करी, बाल श्रम, महिला अपराध, बालिकाओं के लिए गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी दी गई।

छात्र छात्राओं को अपने आस-पास बाल श्रम व बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिलने पर एएचटीयू के सरकारी नंबर 7579245244 एंव आपातकालीन नम्बर डायल-112 पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।

सभी से अपील की गयी कि यदि आपके आस-पास को नशे का आदि हो या अवैध नशे के कारोबार में लिप्त हो तो पुलिस को सूचित करें।

पुलिस टीम-:
1- पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री विभव सैनी
2- ट्रेफिक इंस्पेक्टर श्री शिवकुमार
3- सब इंस्पेक्टर श्री कमलेश शर्मा CIU
4- एचसीपी सुशील कुमार CIU
5- कांस्टेबल संतोष कुमार CIU
6- कांस्टेबल आशीष बिष्ट AHTU
7- कांस्टेबल राजकुमार
8- कांस्टेबल अरविंद राय साइबर सेल
9- कांस्टेबल अनुज
10- एचसी योगेश
11- म0का0 विद्या मेहता
12- सीडब्ल्यूसी सदस्य विमल ध्यानी

 

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *