बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जिला कांग्रेस ने दुगड्डा में फूँका प्रदेश सरकार का पुतला
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शनिवार को जिला कांग्रेस कोटद्वार के जिलाध्यक्ष विनोद डबराल एवम नगर अध्यक्ष दुगड्डा नितेश ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उत्तराखंड की वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवम महिला अपराधों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर दुगड्डा चौराहे पर सरकार का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा आज अंकिता भंडारी से लेकर, हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिक से बलात्कार, मंगलौर हरिद्वार में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वाराहाट में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म, देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म, बहदराबाद हरिद्वार में नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, आईएसबीटी देहरादून में नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म, रुद्रपुर में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या आदि घटनाओं से देवभूमि कलंकित हुई है, परंतु उत्तराखंड की भाजपा सरकार घटनाओं को रोकने के बजाय संरक्षक बनी हुई है।
इस अवसर पर पदाधिकारियों ने चेतावनी कहा कि समय रहते सरकार महिला अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पाई तो काग्रेस पार्टी व्यापक स्तर पर निर्णायक आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
कार्यक्रम में दिनेश रावत (पूर्व ब्लाक अध्यक्ष/ पूर्व जिला पंचायत सद.) दिनेश चौधरी (जिला सचिव) ओमचंद, त्रिलोक, अनिल कुमार, शिव सिंह रावत, सुनील कुमार, नरेंद्र सिंह नेगी, यसपाल सिंह, सुरेंदर सिंह, राकेश रावत, जगदीश सिंह।