जिला कांग्रेस ने कारगिल शहीदों को किया याद
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शुक्रवार को जिला कांग्रेस कार्यालय कोटद्वार में कांग्रेसियों ने “कारगिल विजय दिवस” युद्ध में शहीद सैनिकों के योगदान को याद करते हुए उनके चित्र पर सृद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पार वक्ताओं ने शहीद सैनिकों और सैनिकों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि 03 मई 1999 तक 5000 हजार पाकिस्तानी घुसपैठी सैनिकों ने कश्मीर कारगिल की ऊंची पहाड़ियों में घुसपैठ की, घुशपेठियों को खदेड़ने के लिए भारतीय सेना ने “आपरेशन विजय” चलाया और आज ही के दिन अदम्य साहस का परिचय देते हुए तमाम शहादतों के साथ पाकिस्तानी घुषपैठियों को खदेड़कर ही सांस ली। इस युद्ध में 527 लोगों ने शहादत दी और 4000 (चार हजार) से अधिक सैनिक हताहत हुए।
हमारे कुछ सैनिकों और सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तान की सेना की वीरता के साथ प्रताड़ना भी सही आज के दिन हम उन्हीं के बदौलत कारगिल फतह कर सके, आज हम सभी शहादत देने वाले सैनिकों, युद्ध में प्रतिभागी सैनिकों और बीर नारियों के योगदान को सलामी देते हैं।
जिलाध्यक्ष विनोद डबराल की अगुआई में आयोजित कार्यक्रम में रमेश चंद्र खंतवाल (उपा) शंकेश्वर प्र सेमवाल (प्रदेश उपा सै प्र) रश्मि पटवाल (जिलाध्यक्ष म कांग्रेस) रंजना रावत (पूर्व प्र महामंत्री कांग्रेस) एड नीलम रावत (प्रदेश सचिव) बिमलेश नेगी (पूर्व प्रदेश सचिव) गोपाल गुसाईं, बीरेंद्र सिंह रावत, सतेंद्र बिष्ट, दलीप रावत (जिला उपा) धर्मपाल सिंह बिष्ट (जिलाध्यक्ष बुद्धि जी प्रको) प्रेम सिंह पयाल (जिलाध्यक्ष शि प्रकोष्ठ) राजेंद्र गुसाईं जिलाध्यक्ष (सोशल मीडिया) हयात सिंह मेहरा (जिला प्रवक्ता) नरेंद्र नेगी एवम विनोद रावत (पूर्व प्रधान) महावीर नेगी (मंडल अध्यक्ष) चंद्रमोहन रावत कृपाल सिंह नेगी, प्रदीप नेगी एवम गबर सिंह रावत (जिलामंत्री), प्रदीप सिंह, अमित नेगी, विजय सिंह, सुरबीर सिंह, धीरेंद्र पुरोहित, मनोज नेगी, जावेद, धर्मेंद्र सिंह आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।