जिला कांग्रेस ने पटेल को जन्मदिवस पर व इंदिरा को पुण्यतिथि पर किया याद
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल ‘भारत रत्न’ की 139 वीं जयंती एवम भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, लोह महिला, भारत रत्न श्रीमती इन्दिरा गांधी की 40वीं पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर सृद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को स्मरण करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश की एकता अखंडता के गांधी जी द्वार दी गई जिम्मेदारी के तहत देश की 562 छोटी बड़ी रियासतों को भी यूभारत में बिलीनीकरण कराया और शेष 03 रियासतों को भारत में बिलय कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर गांधी जी ने उन्हें लोहपुरुष की उपाधि से नवाजा।
भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, लोह महिला, भारत रत्न श्रीमती इन्दिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इन्दिरा जी 1971 में भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण के बंग्लादेश बनाया, बैंकों का राष्ट्रीय करण, प्रिवी पर्स की समाप्ति, गरीबी उन्मूलन, देश वासियों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए ग्रामीण बैंको की स्थापना, पोखरन परमाणु परीक्षण, हरित क्रांति, सूचनाप्रौद्योगिकी के क्षेत्र में योगदान आदि राष्ट्र निर्माण के कार्यों में अविस्मरणीय भूमिका निभाई।
आज के कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, शंकेश्वर प्रसाद सेमवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष सैनिक प्र) रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) बीरेंद्र सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाईं एवं दलीप सिंह रावत (उपाध्यक्ष) विमल बिष्ट (ब्लॉक अध्यक्ष दुगड्डा) कै. शैलेन्द्र सिंह, कृपाल सिंह नेगी, राजा आर्य (प्रदेश महामंत्री NSUI) भीमेंद्र सिंह पवांर, प्रदीप सिंह नेगी, गबर सिंह रावत, मनोज रावत, महावीर सिंह नेगी, प्रेरणा नेगी, प्रेमलता रावत, नरेश रावत, नरेश रावत, कुलदीप कुमार आदि सम्मिलित थे।