जिला कांग्रेस ने महिला अपराधों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जिला कांग्रेस ने महिला अपराधों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। जिला कांग्रेस कोटद्वार के जिलाध्यक्ष विनोद डबराल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने उत्तराखंड की वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवम महिला अपराधों में बेतहाशा वृद्धि को लेकर कांग्रेस कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए तहसील चौक में सरकार का पुतला दहन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया।
ज्ञापन में कहा गया कि हिमालई राज्यों में उत्तराखण्ड राज्य महिला अपराधों में पहले पायदान पर पहुंच गया है। आज अंकिता भंडारी से लेकर, हेमा नेगी, पिंकी हत्याकांड, चम्पावत में नाबालिक से बलात्कार, मंगलौर हरिद्वार में सामूहिक दुष्कर्म, श्रीनगर में युवती से बलात्कार का प्रयास, द्वाराहाट में दलित युवती से सामूहिक दुष्कर्म, देहरादून में महिला को बंधक बनाकर दुष्कर्म, बहदराबाद हरिद्वार में नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, आईएसबीटी देहरादून में नाबालिक से सामूहिक दुष्कर्म, रुद्रपुर में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या आदि घटनाओं से देवभूमि कलंकित हुई है, परंतु उत्तराखंड की भाजपा सरकार घटनाओं को रोकने के बजाय संरक्षक बनी हुई है।
राष्ट्रपति महोदया से निवेदन किया गया है कि बेलगाम कानून व्यवस्था एवम महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार को आवश्यक निर्देश देने का कष्ट कीजियेगा, अन्यत: काग्रेस पार्टी व्यापक स्तर पर निर्णायक आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
आज पुतला दहन एवम ज्ञापन सौंपे जाने वाले कार्यक्रम में बलबीर सिंह रावत, रमेश चंद्र खंतवाल( वरिष्ट उपाध्यक्ष) श्रीमती रंजना रावत (पूर्व प्रदेश महामंत्री) गोपाल सिंह गुसाईं, सतेंद्र सिंह बिष्ट (उपाध्यक्ष) धर्मपाल सिंह बिष्ट जिलाध्यक्ष (बुद्धि जीवी प्रको) प्रवेश रावत (पूर्व प्रदेश सचिव) कृपाल सिंह नेगी (जिला महामंत्री) महावीर सिंह नेगी (मंडल अध्यक्ष) प्रदीप नेगी, गबर सिंह रावत, देवेंद्र सिंह नेगी, जावेद, श्रीधर प्रसाद बेदपाल, विनोद नेगी आदि कांग्रेसी समल्लित थे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *