पौड़ी पुलिस की सर्तकता से टली अनहोनी की घटनायें
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सकुशल सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 29.08.2024 को स्थानीय निवासी थलीसैण जनपद पौड़ी गढवाल ने थाना थलीसैण पर सूचना दी कि उनकी पुत्री घर से बिना बताए कही चली गयी है और अभी तक वापस घर नहीं आयी है जिसकी उनके द्वारा काफी तलाश की गयी परन्तु नहीं मिली।
साथ ही स्थानीय निवासी कोटद्वार ने दिनांक 29.08.2024 को कोतवाली कोटद्वार पर सूचना दी कि उनका 14 वर्षीय पुत्र सुबह स्कूल के लिये निकला था और जो सांय तक भी घर वापस नहीं आया है। जिसकी उनके द्वारा काफी तलाश की गयी परन्तु नहीं मिला।
उक्त दोनों सूचनाओं पर थाना थलीसैण एवं कोटद्वार पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल थाना क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुये कुशल पतारसी-सुरागरसी कर सर्विलांस की मदद से गुमशुदा युवती एवं बच्चे को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पौड़ी पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवही की प्रशंसा की गयी।