40 जरूरतमंद बच्चो को प्रदान की गई शैक्षणिक सामग्री

40 जरूरतमंद बच्चो को प्रदान की गई शैक्षणिक सामग्री

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में प्रार्थना स्थल में आयोजित एक सूक्ष्म कार्यक्रम में विद्यालय के 40 बच्चो को विभिन्न शैक्षिणक सामग्री का वितरण किया गया।

प्रधानाचार्य जगमोहन रावत ने वितरण कार्यक्रम की शुरुवात कक्षा 6 की मेधावी छात्रा पायल को ड्रेस एवं जूते प्रदान करके की । शिक्षक संतोष नेगी ने बताया कि 40 बच्चो का इसमें चयन किया गया । प्रत्येक बच्चे के पास जाकर उनसे चर्चा करके उनकी जरूरत को समझा गया और उसके अनुसार जो भी कमी उनके पास थी उसे आज पूर्ण करने का प्रयास किया गया। इसके लिए उन्होंने अपने दोस्तो और फेसबुक मित्रो का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनको मदद प्रदान की।

इसके अलावा पुलिस विभाग से आपरेशन मुक्ति के तहत 4 बच्चो का प्रवेश पुलिस विभाग के सहयोग से हुआ था उन बच्चो को ड्रेस, जूते और बैग भी प्रदान किया गया जिनका खर्च शिक्षक संतोष नेगी द्वारा दिया गया । इस तरह बच्चो की प्रत्येक जरूरत को पूरा किया गया।

प्रधानाचार्य द्वारा बच्चो की इस मदद हेतु आभार व्यक्त किया गया और बच्चो से यह अपेक्षा की गई कि वे भविष्य में एक आदर्श नागरिक बनकर दिखाएंगे।

कार्यक्रम में कक्षा 6 के 14 बच्चे, कक्षा 7 के 3 बच्चे , कक्षा 8 के 12 बच्चे, कक्षा 9 के 5 बच्चे, कक्षा 10 के 6 बच्चे लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में मुकेश रावत, पदमेश बुड़ाकोटी, सितांशु कुकशाल जयकृत नेगी , सादर रावत का सक्रिय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रशिक्षु दीपिका नेगी,  प्रज्ञा कुकशाल, शिवम नेगी द्वारा किया गया।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *