ज्ञान भारती स्कूल में धूमधाम से मनाया गया लोक संस्कृति दिवस एवं क्रिसमस डे
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। शिवालिक नगर स्थित ज्ञान भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कोटद्वार में लोक संस्कृति दिवस एवं क्रिसमस डे को धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक अजयपाल सिंह रावत ने स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा इंद्रमणि बडोनी एवं ईसा मसीह के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय पाल सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इंद्रमणि बडोनी जी के जन्मदिवस को उत्तराखंड में लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनका जन्म 24 दिसंबर सन् 1925 को टिहरी गढ़वाल के अखोड़ी गाँव मे हुआ था।
बडोनी जी को उत्तराखंड के गांधी के नाम से भी जाना जाता है। वह एक शिक्षक, राजनीतिज्ञ एवं लोक कलाकार थे। आगे बताया कि क्रिसमस डे को ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है तथा सभी लोग क्रिसमस डे को सांस्कृतिक उत्सव के रूप में मनाते हैं। इस दिन लोग चर्च जाकर ईसा मसीह के भजन गाते हैं तथा अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करते हैं। क्रिसमस के दिन क्रिसमस कार्ड एवं उपहारों का आदान-प्रदान किया जाता है। विद्यालय के डायरेक्टर अभय रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को क्रिसमस की बधाइयां प्रेषित की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।