सोमवार से लालढांग-चिलरखाल मार्ग व्यवसायिक वाहनों के लिए बंद, व्यवसायियों में रोष
एनसीपी न्यूज़। सोमवार से लालढांग- चिलरखाल मार्ग को व्यवसायिक वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिसकी सूचना व्यवसायियों को तब मिली जब उनके वाहन लालढांग -चिलरखाल बैरियर पर पहुंचे। वन विभाग द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के व्यवसायिक वाहनों को रोके जाने से व्यवसायियों में भारी रोष है। जब इस संबंध में रेंज अधिकारी से दूरभाष में संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया जिससे इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई कि आखिरकार अचानक विभाग द्वारा व्यवसायिक चौपाया वाहनों को क्यों बंद कर दिया गया।
सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन ग्रोथ सेंटर के अध्यक्ष सुरेश कुमार तिवारी का कहना है कि यदि व्यवसायिक वाहनों के लिए लालढांग मार्ग को बंद कर दिया गया है तो टाटा सूमो और जीएमओयू की गाड़ियों को क्यों संचालित किया जा रहा है वह भी तो व्यवसायिक वाहन ही है। तिवारी ने कहा कि जब उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात की तो उन्होंने इस बारे में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। कहा कि एसोसिएशन केवल चार पहिया वाहनों की आवाजाही को चाहते हैं, जिससे सिडकुल स्थित व्यवसायिक उद्योग अपना सामान कोटद्वार से हरिद्वार या अन्य शहरों में सुगमता के साथ पहुंचा सके। तिवारी ने चेताया के यदि शीघ्र ही मार्ग को चौपाया वाहनों के लिए संचालित नहीं किया गया तो सिडकुल स्थित सभी कंपनियां यहां से शिफ्ट होकर अन्यत्र शिफ्ट हो जाएंगी।