जीएमओयू ने की किराये बढ़ाने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
एनसीपी न्यूज़। गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स लिमिटेड ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर प्राइवेट स्टेज कैरियर बसों का किराया बढ़ाने की मांग की है। जीएमओयू अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बसों का किराया 1.80 पैसे प्रति यात्री, प्रति किलोमीटर है। जबकि प्राइवेट स्टेज केरियर बसों का किराया अभी तक 1. 50 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर है। कहां कि नैनीताल उच्च न्यायालय ने राज्य परिवहन प्राधिकरण को इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, लेकिन प्राधिकरण ने अब तक इस पर कोई कार्यवाई नहीं की है। जिससे निजी बस संचालकों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो चुका है। कहां कि पिछले 2 सालों से वैसे ही कोरोना काल में निजी बस संचालक घाटे का सामना कर रहे हैं, ऐसे में यदि शीघ्र ही किराया नहीं बढ़ाया गया तो उनके सामने जीने का संकट उत्पन्न हो जाएगा। चेताया कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो वह 1 अप्रैल से निजी बसों का किराया 1.50 रुपए से बढ़ाकर 1.75 पैसे कर देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र ही सहानुभूति पूर्वक विचार कर कार्यवाही करने की मांग की है।