अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा किया गया थाना कोटद्वार का अर्धवार्षिक निरीक्षण
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह द्वारा आज दिनांक 31.12.2024 को थाना कोटद्वार का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सलामी गार्द का अभिवादन स्वीकार कर सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना अभिलेखों से लेकर पूरे थाना परिसर का निरीक्षण कर निम्न दिशा-निर्देश दिए गये।
प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को स्कूल/कॉलेजों में स्कूली छात्र-छात्राओं व आमजनमानस को बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों, नशे के दुष्प्रभाओं आदि के सम्बन्ध में लगातार जागरूक करेगें, पुलिस मुख्यालय स्तर व पुलिस कार्यालय से चलाए जा रहे अभियानों में विशेष रुचि लेकर कार्यवाही करें, , बाहरी व्यक्तियों का नियमित रुप से शत प्रतिशत सत्यापन किया जाए, लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण करें, CCTNS पोर्टल तथा ऑनलाइन जन सेवाओं में सभी ऑनलाइन प्रविष्ठियां का बारीकी से निरीक्षण करें।