हिन्दू युवा वाहिनी पहुंची गुज़्ज़र डेरे, गुज्जरों के सामने खड़ा हुआ रैन बसेरा का संकट
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। बेलाडाट स्थिति गुज़्ज़र डेरे पर आज शाम को हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने पहुंचकर उनको वहाँ से निकालने का प्रयास करते हुए उनका सामान बाहर निकाल दिया। जिससे गुज्जरों व उनके बच्चों के सामने रैन बसेरा का संकट खड़ा हो गया। वाहनी सदस्यों का आरोप था कि डेरे पर गोवंश के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है जबकि डेरे के लोगों का कहना था कि उनके यहां इस तरह का कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है। मामला बढ़ता देख कोतवाल विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस वहां पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वाहिनी के सदस्य अपनी मांग पर अडिग रहे और डेरे पर ही धरने पर बैठ गए। पूरे मामले पर वन विभाग का कहना था कि मामला कोर्ट में है और अभी इस पर कोई भी टिप्पणी करना उचित नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि जब मामला कोर्ट में हो तो क्या कोई भी कानून को अपने हाथ में लेकर किसी को बेघर कर सकता है।