नए साल के जश्न में हुड़दंग किया तो होगी सख्त कार्यवाई -एसएसपी पौडी
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा आगामी नव वर्ष 2025 के आगमन व इस वर्ष के अंतिम दिवस के अवसर पर जनपद में सुरक्षा व्यवस्थों को मजबूत करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं, इस दौरान जनपद में बाहर से घूमने के लिए आने वालों का जन सैलाब लगातार बढता जा रहा है। इस अवसर को शांतिपूर्ण,हर्षोल्लास के साथ मनाने के साथ ही नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। इसके दृष्टिगत महोदय द्वारा कानून व्यवस्था व यातायात को सुदृढ और सरल रूप से चलाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
1. सड़क सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए जनपद के समस्त थाना प्रभारी चेकिंग व्यवस्था को और सघन और मजबूत करें , प्रत्येक बैरियरों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ एल्कोमीटर के साथ सघन चेकिंग की जाए।
2. शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए,इसके साथ ही जनपद के प्रत्येक होटलों,ढाबों, विश्राम गृहों व रेस्टोरेंटो की सघनता से जांच की जाए इन जगहों पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाए।
3. एसे स्थलों जहां पर नव वर्ष के अवसर पर जश्न,पार्टियों आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है उन स्थानों को चिह्नित कर वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जाए।
4. लाउडस्पीकरों/डीजे बजाने या आतिशबाजी के लिए नियमानुसार दिये गये आदेशों का पालने करेगें। देर रात्रि तक किसी भी प्रकार के वाद्य यंत्रों को बजाकर शांति व्यवस्था भंग करने पर कार्यवाही की जाएगी।
5. समस्त थाना प्रभारी उक्त पर्व की संवेदनशीलता के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत में लगी सभी ड्यूटियों को भली-भांति ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत करा देंगे।
6. अवैध तरीके की गतिविधियां, लड़ाई झगड़ा, मारपीट, हुड़दंग करना,या छेड़-छाड करने वालों पर सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी।
सभी लोग हर्ष उल्हास के साथ घर पर ही नववर्ष मनाने हेतु और बिना हुड़दंग के और बिना नशे का सेवन कर वाहन चलाने हेतु और पुलिस का सहयोग करने हेतु भी पौड़ी पुलिस आमजन से अपील करती है।