अनुकृति जरूरी दलीप मजबूरी, लैंसडाउन की आवाज
एनसीपी न्यूज़। लैंसडाउन । 83 हजार वोटरों की जनसंख्या वाली विधानसभा लैंसडाउन में विगत 10 वर्षो से भाजपा काबिज रही है लेकिन इस बार जनता में भाजपा का भारी विरोध है । वहीं इस चुनाव में यहाँ पर सबसे ज्यादा हॉट स्थित बनी है क्योंकि यहाँ पर प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस से डॉ हरक सिंह रावत की पुत्र बधू अनुकीर्ति गुसाईं मैदान में है जिससे भाजपा बौखलाई हुई है ।लैंसडाउन विधानसभा की जनता का कहना है कि विगत दस वर्षो से महंत दिलीप रावत ने इस विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है और उनके द्वारा कोई भी विकास के कार्य नही किये गए । सिर्फ दिखावे के लिए चुनाव आते ही सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास के आलावा कुछ नहीं किया । जनता का कहना है कि बीजेपी राज में सबसे ज्यादा महंगाई और बेरोजगारी बड़ी है जिस कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है और हमारे विधायक तो दस साल इस लैंसडाउन विधानसभा में विधायक रहे लेकिन वह बुनियादी सुविधाओं तक नहीं पूरी कर सके हैं ।
वहीं लोगों का कहना है चाहे शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य केन्द्रों या सड़क और नेटवर्क कनेक्टिविटी की इस विधानसभा के दुरस्त क्षेत्रो में इन सबका बुरा हाल है । जिससे जनता त्रस्त हो चुकी है और इस बार बदलाव चाहती है । अब जनता के पास पूरा मौका है बदलाव का और उनके पास अनुकृति के रूप में अच्छा प्रत्याशी भी मौजूद है । इस बार लोग बदलाव के मुड में दिखाई दे रहे हैं और कई लोगों ने अनुकृति को मौका देने की बात कही है । लोगों ने कहा कि अनुकृति से नई उम्मीद जगी है और वह एक कर्मठ, सामाजिक, कुछ नया करने वाली, प्रतिभाशाली है जो इस विधान सभा में पिछले दस वर्षो से नहीं हुआ है वह इस बार हो सकता है । जिसके लिए अनुकृति को वोट दिया जा सकता है फिर बदलाव भी जरुरी है, जब बदलाव होगा तभी विकास हो सकता है ।
आपको बतादें अनुकृति के द्वारा पूर्व में इस विधानसभा में कई स्वरोजगार परख कार्य किये गए हैं जिसमे उनके द्वारा सुदूरवर्ती गांवों में निशुल्क कम्प्यूटर, महिलाओं को सिलाई बुनाई आदि कार्य करवाये है ।जिस कारण अनुकिर्ती की स्थिति महिलाओं और युवाओं में सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा रही है । वहीं डॉ हरक सिंह रावत अजय माने जाते हैं उन्होंने आज तक कोई भी चुनाव हारा नही है और जब वह लैंसडाउन के विधायक रहे तो उनके द्वारा इस विधानसभा में बहुत से कार्य किये गए और इस बार उनकी पुत्रवधू अनुकीर्ति मैदान में है ।