स्वदेशी जागरण मंच व स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले का हुआ उद्घाटन

स्वदेशी जागरण मंच व स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले का हुआ उद्घाटन

एनसीपी न्यूज़। देहरादून। स्वदेशी जागरण मंच एवम स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित स्वदेशी मेले का उद्घाटन बड़ी धूम धाम से ढोल धमाऊँ की धुन पर मुख्य अतिथि आदरणीय महेंद्र भट्ट जी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा उत्तराखण्ड, विशिष्ट अतिथि राजकुमार पुरोहित जी, व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा. इंद्रमणि गैरोला जी द्वारा स्वदेशी मेले समिति के महामंत्री ललित जोशी और स्वदेशी जागरण मंच की पूरी टीम द्वारा भारत माता, दीन Dayal उपाध्याय एवं स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक Dattopant thegri जी के चित्र के समीप दीप जलाकर किया गया। स्वदेशी मेले का आयोजन भाजपा प्रदेश कार्यालय मैदान 6 नम्बर पुलिया, देहरादून में दिनांक 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक किया जा रहा है।

स्वदेशी मेले के उद्घाटन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संध्या का शुभारंभ हीरामणि सांस्कृतिक दल व राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित आयुष जोशी द्वारा मांगल गीतों के साथ किया गया। स्वदेशी मेले में ढोल धमाउँ के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया और संस्कृति की झलक देखने को मिली। स्वदेशी मेले में आये हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक सुरेन्द्र सिंह जी द्वारा मंच से बताया गया कि स्वदेशी मेले का लक्ष्य है कि वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने हेतु लघु उद्यमियों के व्यवसाय को प्रोत्साहन देते हुए उनको स्टॉल लगवाकर अस्थायी बाजार उपलब्ध कराया जाए।

स्वदेशी मेले के उद्घाटन में पहुंचे मुख्य अतिथि माननीय महेंद्र भट्ट जी द्वारा कई सालों से स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे स्वदेशी मेले की सराहना करते हुए बताया कि स्वदेशी और जैविकता ही हमारे जीवन का सार है उन्होंने बताया की हमारी संस्कृति में जो पुरानी चीजे है जैसे कि मोटा अनाज हुआ हमारे प्रचीन परंपरागत व्यंजन हुए यदि हम उसको अपनाएंगे तो कभी भी हमको कोई बीमारी नही लगेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैविक खेती का बड़ा केंद्र बन कर उभरे और स्वदेशी मेला इसको प्रचारित कर जन जन तक पहुंचाएगा । उन्होंने बताया कि हमारी उर्गम घाटी में बद्री गाय का तैयार हो रहा देसी घी, हमारा कोधा, झंगोरा, हमारी पहाड़ की दालें आज विदेशो की मांग है और इस प्रकार के कार्यों को बढ़ावा देने का काम यह स्वदेशी मेला कर रहा है। जो उत्तराखंड की बनी चीजों को प्रमोट कर उनको बाजार दिलाने का काम भी कर रहा है।

संचालन कर रहे स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने स्वदेशी मेले में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट और सभी अतिथियों को मेले में लगे स्टॉलों की जानकारी दी,तथा प्रदेश अध्यक्ष ने स्टालों का निरीक्षण कर खरीदारी भी की, स्वदेशी मेले में विभिन्न प्रकार के लघु उद्यमियों के स्टॉलों के साथ साथ सरकारी विभागों के कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गयी है।
उद्धघाटन कार्यक्रम में मेहरबान सिंह रावत,नरेंद्र रावत,कृष्ण सिंह नेगी, Bisambar दास बजाज, धर्मेन्द्र चौहान, दरवान सरियाल, मधुसूदन जोश, प्रीति शुक्ला, प्रवीण ममगई, क्रांति कुकरेती, वैभव गोयल, प्रिन्स यादव, दीपक गैरोला, सतपाल रावत, विवेक सहित अनेको लोग उपस्थित रहे। स्वदेशी जागरण मंच ने उत्तराखंड आंदोलनकरियो की मांग सरकारी नौकरी में 10%आरक्षण का समर्थन किया है।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *