स्वयंम योग करके समाज को करें प्रेरित- अनुकृति

स्वयंम योग करके समाज को करें प्रेरित- अनुकृति

 

एनसीपी न्यूज़। देहरादून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान के मंच की ओर से योग महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया रहा है। योग महोत्सव में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष और युवाओं ने हिस्सा लिया।
शुक्रवार को हरिद्वार बाइपास स्थित यलो हिल्स परिसर में उत्तराखंड महिला उत्थान मंच की ओर से आयोजित योग महोत्सव में संस्थान की अध्यक्ष और भाजपा नेता अनुकृति गुसाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से हर वर्ष 21 जून को योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार योग महोत्सव की थीम स्वयं और समाज के लिए योग है। भाजपा नेता अनुकृति गुसाई ने कहा कि हमें स्वयं तो रोजाना योग करना ही चाहिए, बल्कि समाज के अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। तभी हम एक स्वस्थ समाज और देश दे सकते हैं। महिला जितनी सशक्त होंगी, देश उतना उन्नति करेगा। महिलाएं तभी सशक्त होंगी, जब वह स्वस्थ होगी। महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करना चाहिए। मुख्य अतिथि राजपुर रोड से विधायक खजान दास ने कहा कि योग भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोगों को लाभ पहुंचा रहा है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग कई तरह के तनाव और चिंता से जूझ रहे हैं। ऐसे में योग उनके जीवन को तनाव मुक्त करने में अहम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से आज कुछ ऐसे योग बताए गए हैं, जो हम आसानी से रोजाना घर पर ही कर सकते हैं। इस मौके पर विशेष अतिथि यूसीएफ की एमडी रविंद्री मद्रवाल, श्रम आयुक्त मधु चौहान,अरिहंत हास्पिटल की सीनियर गायनोलाजिस्ट डा. विदुषी ज्याल मौजूद रहीं।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *