भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार में धूमधाम से मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। मंगलवार को भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय कोटद्वार में विश्वविद्यालय की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों व छात्रों ने प्रतिभाग किया। योगा शिविर का शुभारंभ वि०वि० के कुलपति डॉ० एस०बी० बत्रा, डीन डॉ०पी०एस०राणा व सहायक कुलसचिव अरूण खंतवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया। वि०वि० के कुलपति डॉ० एस०बी० बत्रा ने योगा दिवस की बधाई देते हुए सभी को योगा की जरूरत बताई व कार्यक्रम की सराहना की।
विश्वविद्यालय के डीन प्रो० पी०एस०राणा ने छात्रों को योगा की महत्ता पर बल दिया व आज के समय में योग की अनिवार्यता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि योग भारतीय दर्शन की सबसे प्राचीन पद्यति है जिसने करोना जैसी महामारी में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने शिविर में भाग लेने के लिए सभी का धन्यवाद दिया व कहा कि वि०वि० हमेशा शिक्षण के अतिरिक्त शिक्षणेत्तर गतिविधियों को करने के लिए निरन्तर तत्पर है भारत स्वाभिमान न्यास झण्डीचौड़ की मुख्य योगा प्रशिक्षक श्रीमती रजनी अग्रवाल ने योगा के सम्बन्धित जानकारी दी व योगाभ्यास कराया।
स्वाभिमान न्यास के प्रशिक्षुओं द्वारा योगाभ्यास का सराहनीय प्रदर्शन किया गया। शिविर में सहायक कुलसचिव अरूण खेतवाल, डॉoसर्वानन, डॉ० अरूण कुमार, ज्ञानेन्द्र सिंह, राहुल राजपूत, सुरभी जोशी, धीरेन्द्र कुमार, हर्षित शर्मा, विकास कुमार पाल, श्वेता डोबरियाल, भुवन कमार, शशि रावत, ब्रिजेश, कुसुमरानी, रूपाली आदि शिक्षक व छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य योगा प्रशिक्षक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
वि०वि० के कुलाधिपति डॉ० अनिल सिंह व डॉ० आशा सिंह ने समस्त स्टाफ व छात्र- छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी।