कर्म योग ही महायोग- व्यास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महाराज

कर्म योग ही महायोग- व्यास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महाराज

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। दुर्गापुरी कोटद्वार में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के निवास पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आज छठवें दिन व्यास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महाराज द्वारा तीनों योगों में कर्म योग को महान व सर्वोपरि बताया , ज्ञान यज्ञ और भक्ति यज्ञ भी जीवन को तारते हैं परंतु कर्म ही सर्वोपरि है, कर्म से ही आप परमपिता परमात्मा को प्राप्त कर सकते हैं सद्गति को प्राप्त कर सकते हैं, ज्ञान और भक्ति को प्राप्त कर सकते हैं, मनुष्य को सतमार्ग पर चलना चाहिए, अपने बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए, हर बालक को कृष्ण बनना चाहिए, और हर नारी को यशोदा माता बनना चाहिए, तभी यह धरती खुशहाल हो सकती है।

बाल व्यास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महाराज की कथा में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में कोटद्वार वास कथा का श्रवण कर रहे हैं व्यास जी महाराज को देखने व सुनने सैकड़ों लोग प्रतिदिन अधिक से अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं उनके मुखारविंद से निकलने वाले हर शब्द को बड़े ध्यान से सुन रहे हैं ।

बाल व्यास पंडित कृष्ण नयन जी महाराज के मुखमंडल को लोग निहारते नहीं थक रहे हैं, व्यास जी के श्रीमुख से निकलने वाले हर शब्द श्रोताओं के कर्ण में रस घोल रहे लोग मंत्र मुक्त होकर सब कुछ भूल कर कथा में लीन है।

संपूर्ण कोटद्वार के हर वर्ग के लोग हर पार्टी के लोग कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद  त्रिवेंद्र सिंह रावत, उत्तराखंड विधानसभा की माननीय अध्यक्ष श्रीमती रितु भूषण खंडूरी, यमकेश्वर की विधायिका श्रीमती रेणु बिष्ट, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री  सुरेंद्र सिंह नेगी निवर्तमान मेयर श्रीमती हेमलता नेगी, पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत,रिखणीखाल के प्रमुख श्री मनोहर देवरानी, द्वारीखाल के प्रमुख महेंद्र राणा, दुगड्डा की प्रमुख श्रीमती रुचि कैंतुरा, पूर्व प्रमुख सुरेश असवाल,पूर्व प्रमुख गीता नेगी सहित सभी राजनीतिक दलों के नेता तथा आम जन श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने आ रहे हैं और ज्ञान प्राप्त कर कर्म योग से कोटद्वार के विकास की साधना मन में लिए जा रहे हैं तथा श्रीमद् भागवत कथा में बाल विकास पंडित आयुष कृष्ण नयन जी महाराज को कथा वाचन के लिए निमंत्रित करने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत को अनेक बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *