लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज ने 175 पौधे रोप कर मनाया वृक्षारोपण सप्ताह
एनसीपी न्यूज़। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत रेंज अधिकारी विजेंद्र दत्त तिवारी के नेतृत्व में लालपानी बीट में वृक्षारोपण सप्ताह मनाया गया। जिसके तहत स्थानीय पार्षद, समाजसेवियों व कोटद्वार रेंज के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रुप से वृक्षारोपण किया गया। जिसमें जामुन के 75, अमलतास के 30, कचनार के 50 व आंवला के 20 पौधों के साथ कुल 175 पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर रेंज अधिकारी विजेंद्र दत्त तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें न सिर्फ वृक्षारोपण सप्ताह के तहत वृक्षारोपण करना चाहिए, बल्कि समय-समय पर जो वृक्ष हमने लगाए हैं इनकी देखभाल भी करनी चाहिए जिससे वृक्षारोपण सप्ताह की सार्थकता सिद्ध हो सके, उन्होंने लोगों से अपील की कि वह न केवल अधिक से अधिक पेड़ों को लगाएं बल्कि समय-समय पर उनकी देखभाल भी करें जिससे आने वाले पीढ़ियों को शुद्ध हवा व स्वास्थ्य मिल सके। इस अवसर पर पार्षद हरीश नेगी, वन दरोगा याकूब अली, वन दरोगा धीरेंद्र कुमार, वन दरोगा कुलदीप कुमार, वन दरोगा नरेंद्र कुमार, जनप्रतिनिधि कुलदीप राणा, समाजसेवी पवन कोटनाला, वन आरक्षी भूपेंद्र रौतेला, वन आरक्षी प्रियंका रावत, वन आरक्षी संजय नेगी, वन आरक्षी राहुल चमोली, वन आरक्षी अनुराग, वन आरक्षी संदीप कुमार, वन आरक्षी महेंद्र सिंह, हुकुम सिंह रावत, गुड्डी देवी, संतोष वेदवाल के अलावा कई लोग मौजूद थे।