लैंसडौन वन प्रभाग ने कोटद्वार रेंज की नगर वन वाटिका में पौधारोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस
एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के नगर वन वाटिका में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत डीएफओ नवीन चंद्र पंत ने पौधा लगा कर की। अपने संबोधन में उन्होंने सभी से पर्यावरण बचाने की अपील की, कहा कि वर्तमान में सबको सबसे ज्यादा चिन्ता पर्यावरण बचाने की होनी चाहिए, कहा कि पेड़ हैं तो हम हैं। कोटद्वार व लालढांग रेंज के रेंजर बीडी जोशी ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस मात्र औपचारिकताओं से भरा नहीं होना चाहिए हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी देखभाल भी नियमित रूप से करनी चाहिए। पौधे लगाने वालों में डिप्टी रेंजर अखिलेश रावत, फॉरेस्टर राहुल चमोली, फॉरेस्टर धीरज सिंह, फॉरेस्टर नवजीवन बौड़ाई, फॉरेस्टर मनमोहन सिंह नेगी, फॉरेस्टर गंभीर सिंह तोमर, फॉरेस्ट गार्ड सुरेंद्र, फॉरेस्ट गार्ड, रविंदर आदि मौजूद थे।