विश्व पर्यावरण दिवस पर लैंसडौन वन प्रभाग ने लगाए पौधे
एनसीपी न्यूज़। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभागीय वन अधिकारी अमरीश कुमार ने कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिला कर की। अपने संबोधन में उन्होंने लोगों से अपील कि वह अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने का प्रयास करें।
रेंज अधिकारी बिजेंद्र दत्त तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस की इस बार की थीम ONLY EARTH है। जिसका सीधा अर्थ है कि हमको मानव जाति के लिए पृथ्वी को सुरक्षित रखना है। कहा कि पृथ्वी को सुरक्षित तभी रखा जा सकता है जब संपूर्ण मानव जाति द्वारा पेड़ों को लगाया जाएगा जिससे वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की पीढ़ी भी सुरक्षित रह सके। कहा कि आकाश एक पर्यावरण रूपी छतरी है जिसको हमको सुरक्षित रखना होगा और यह तभी सुरक्षित रह सकती है जब हम पृथ्वी पर अधिक से अधिक पेड़ों को लगाएंगे।
औपचारिक कार्यक्रम के उपरांत प्रभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रभाग की नर्सरी में पौधे लगााकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रभागीय वन अधिकारी दीपक कुमार बछुवाण, पार्षद दीपक शाह, पार्षद अनिल नेगी, डिप्टी रेंजर याकूब अली, एसओजी प्रभारी दीपक रावत, राहुल चमोली, भूपेंद्र कुमार, संदीप, संजय नेगी, प्रियंका रावत, यशोदा देवी, गोविंद आदि मौजूद थे।