भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में हुआ मालन नदी मार्ग का समतलीकरण

भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में हुआ मालन नदी मार्ग का समतलीकरण

एनसीपी न्यूज़। कोटद्वार। भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने किया मालन नदी मार्ग का समतलीकरण
आपदा के समय क्षतिग्रस्त हुआ मालन पुल के समांनातर स्थानीय मार्ग का निर्माण कर आमजनमानस की आवजाही के लिए रास्ता खोल दिया गया है। पुल टूटने के बाद हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए स्थाई मार्ग बनाने की मांग को लेकर स्थानीय जनता बड़ी लंबे समय से मांग कर रही थी, स्कूली बच्चों को नदी पार करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जो वैकल्पिक मार्ग बनाया गया था 4 किलोमीटर ज्यादा होने के कारण दूर भी पड़ रहा था,व मार्ग में धूल मिट्टी होने के कारण बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। क्षेत्रवासी ने इस मार्ग को ठीक करवाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर रास्ते को बनवाने का निवेदन किया । जिलाध्यक्ष ने जल्दी इस रास्ते को बनवाने का आश्वासन क्षेत्रवासियों को दिया था। और आज खुद कार्यस्थल पर जाकर जन सहयोग से इस मार्ग को समतलीकरण करवाया। अब ये मार्ग मात्र 350 मीटर दूरी का हो गया है जो अब छोटे वाहनों के आवाजाही के लिए रास्ता खुल चुका है।
स्थानीय लोगों ने जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र रावत का आभार व्यक्त किया और कहा कि पूर्व में मवकोट से कलालघाटी वाला रास्ता भी अध्यक्ष  ने खुलवाकर मालन पार के क्षेत्र वासियों के लिए बड़ी सौगात दी है। जिसके लिए सभी छेत्र वाशी बहुत खुश हैं और जिलाध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मनोज पांथरी,योगेंद्र रावत, प्रमोद बौखण्डि, प्रमोद रावत, कुबेर जलाल, नरेंद्र नेगी, कांता सेनवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Ravikant Duklan (MA. MassCom )

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *